महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

विमेंस वनडे क्रिकेट के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सोफिया डंकले (नाबाद 73) और कैथरीन ब्रन्ट (नाबाद 33) की छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान मिताली राज की 59 रनों की की पारी की बदौलत 221 रन बनाए। जवाब में इंगलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 47.3 ओवर में 225 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। केट क्रॉस को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी (5/34) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 30 गेंद पर 22 रन बनाए और शेफाली ने 55 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें-आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने की संभावना

Advertisement