
आपके विश्वास से इंदिरा मीणा को फिर बनाया आपका उम्मीदवार – मुख्यमंत्री
गंगापुरसिटी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं से हर परिवार व व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है। इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पूरे देश में राजस्थान की चर्चा और सराहना हो रही है। इसी दिशा में आगे बढ़कर अब कांग्रेस 7 गारंटियां प्रदेशवासियों को दे रही है, जिससे महिलाओं, बच्चों, किसानों, पशुपालकों, सरकारी कार्मिकों को सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा।

गहलोत गुरुवार को बामनवास के बाटौदा में ”कांग्रेस गारंटी संवाद” और कांग्रेस प्रत्याशी मती इंदिरा मीणा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया है। गंगापुर सिटी के विकास में भी कोई कमी नहीं रखी गई। क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली सहित हर क्षेत्र में विस्तार कराया गया है। अब आपके विश्वास और जनभावना अनुरूप ही कांग्रेस ने फिर से इंदिरा मीणा को आपका प्रत्याशी बनाया है। इन्होंने विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार चर्चा कर विकास कराया। आप अपने बहुमूल्य मत से इन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कोई एक व्यक्ति नहीं है। यह 36 कौम की पार्टी है, जिन्हें साथ लेकर ही आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों से चल रहा विकास का सिलसिला अब रूकेगा नहीं, बल्कि तेज गति से आगे बढ़ेगा। जनसमर्थन से ही फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा। गहलोत ने कहा कि अभी कांग्रेस सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार बनते ही इसका विस्तार होगा और प्रदेश के 1 करोड़ 5 लाख से अधिक परिवारों को भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।

उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट नि:शुल्क बिजली प्रावधान, नि:शुल्क फूड पैकेट, लम्पी रोग से मृत प्रति गाय पर 40 हजार रुपए की सहायता राशि, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया, राजकीय कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए फिर से ओपीएस की शुरुआत की गई। इनका लाभ आमजन को मिला रहा है। साथ ही इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसी जनोपयोगी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को महंगाई से राहत मिली है।
कांग्रेस की 7 गारंटी ही वचन

गहलोत ने कहा कि प्रदेश के विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए हाल ही में विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया है। इसके अनुसार आगामी वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से काम होंगे। वहीं, कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को 7 गारंटियां है। इनके जरिए हर वर्ग लाभान्वित होगा।
इनमें-
1. गृह लक्ष्मी योजना में परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
2. गोधन योजना में पशुपालकों से गोबर 2 रुपए प्रति किलो खरीदा जाएगा।
3. सरकारी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप/टेबलेट देंगे।
4. प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को 15 लाख रुपए तक आपदा सहायता राशि दी जाएगी।
5. विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी।
6. 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाएंगे।
7. राजकीय कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के संबंध में कानून बनाएंगे।
जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।