
यूएई सरकार ने राहत देते हुए कर्मचारियों को ढाई दिन आराम देने का लिया फैसला
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दुबई के सरकारी ऑफिस में 1 जनवरी 2022 से हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन काम करना होगा। बाकी ढाई दिन छुट्टी होगी। यूएई सरकार ने इस बारे में आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है। जल्द ही सभी सरकारी ऑफिसों को अगले कुछ दिन में यह सर्कुलर भेज दिया जाएगा।
दुनिया के ज्यादातर देशों में फाइव डे वर्किंग वीक कल्चर है। लेकिन यूआई दुनिया का ऐसा पहला देश है, जहां वीकली वर्किंग ऑवर्स यानी सप्ताह में काम के दिन सिर्फ साढ़े चार दिन किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही यूएई निजी सेक्टर भी इसी तरह के कदम उठा सकता है। दुबई और अबुधाबी में सरकार के इस ऐलान से कर्मचारी काफी खुश हैं।
यूएई गवर्नमेंट के ऑफिशियल मीडिया सेल ने कहा- अगर हम अपने कर्मचारियों को काम के बदले उतना ही आराम भी देंगे तो इससे उनकी प्रोडक्टिविटी में इजाफा होगा। इससे देश को ही फायदा होगा। यूएई ने 2006 में आखिरी बार वर्किंग वीक पैटर्न चेंज किया था। तब गुरुवार-शुक्रवार की जगह शुक्रवार-शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया था।