
ऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को वुमन सिंगल्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की नंबर-1 और फ्रेंच ओपन विजेता एश्ले बार्टी क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गईं। उन्हें चेक गणराज्य की वल्र्ड नंबर- 27 कैरोलीना मुचोवा ने 1-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
मुचोवा और बार्टी के बीच 117 मिनट तक मुकाबला चला। मुचोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला सेट वे बार्टी से 1-6 से हार गईं। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-3 और तीसरे सेट को 6-2 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा।

ब्रैडी ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की ही जेसिका पेगुला को 4-6, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। 22वीं सीड ब्रैडी का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह दूसरा सेमीफाइनल होगा। इससे पहले वे पिछले साल यूएस ओपन का सेमीफाइनल भी खेल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें-डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास