जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर और गहरी हुई राजनीति

दिल्ली में पहलवानों का धरना
दिल्ली में पहलवानों का धरना

स्वाति मालीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी

नई दिल्ली। दिल्ली मेें बीती रात जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद मामला और राजनीतिक रंग में गहरा हो चला है। गुरुवार को धरने के 12वें दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पुलिस पर सवाल उठाए हैं।

दिल्ली में पहलवानों का धरना
दिल्ली में पहलवानों का धरना

वहीं स्वाति मालीवाल जिन्हें कल रात में हिरासत में ले लिया गया था, वह आज सुबह भी खिलाडिय़ों के पास पहुंची हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात आप विधायक सोमनाथ भारती बिना किसी अनुमति के धरनारत पहलवानों के लिए बिस्तर लेकर पहुंच गए थे, जिसे पुलिस ने रोक लिया। इसी के बाद पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई जो बहुत देर तक चली।

गोपाल ने राय ने ट्वीट कर दी बैठक की जानकारी

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट किया, जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ कल रात में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए दुव्र्यवहार और मारपीट को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों की आज दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक। जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ कल रात में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए दुव्र्यवहार और मारपीट को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों की आज दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक।

हम पीछे नहीं हटेंगे : विनेश

विनेश ने कहा- बुधवार को जब भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा आई थीं, तो उन्होंने कहा कि हम आपका भला चाहते हैं। आप ट्रेनिंग शुरू कर दो। इस पर मैंने कहा कि अगर आप चाहती हैं, तो हम भी ट्रेनिंग करना शुरू करना चाहते हैं। बतौर आईओए अध्यक्ष आप संसद में हमारी बात उठा सकती हैं, क्योंकि आप खुद सांसद हैं। आप हमारी लड़ाई लड़ सकती हैं। आपको पावर मिला है। जो चीज सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, उससे तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इनडायरेक्ट तरीके से वह यही कह रही थीं कि धरने से उठ जाओ और ट्रेनिंग कर लो, लेकिन अब जो चीज सुप्रीम कोर्ट में चली गई है, उससे हम पीछे नहीं हटेंगे। अगर लोग कह रहे हैं कि यह धरना पॉलिटिकल है, तो आप हमारी प्रधानमंत्री जी से बात करा दो। गृह मंत्री जी से कहो हमें बातचीत पर बुला लें। हमें न्याय दिला दो। हम हमारा करियर, हमारी जिंदगी दांव पर लगाकर बैठे हैं।

झगड़े में आईटी सेल के एक्टिव होने का आरोप

विनेश ने झगड़े में आईटी सेल के भी मौजूद होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- जब रात को झगड़ा चल रहा था न, तभी आईटी सेल एक्टिव हो गई थी। वे बातें बोल रहे थे, अलग-अलग बातें बोल रहे थे। हमारे बीच ही आईटी सेल वाले भी मौजूद थे। हम कुछ बयान दे रहे थे, हमारे बीच मौजूद आईटी सेल वाले कुछ और बयान दे रहे थे। हमारे बीच ही मौजूद थे उसी समय। वे भी एक्टिव हो गए थे हमारे बीच में। झगड़ा होते ही वह यहां आ गए, पता नहीं ऐसा लगता है हमारे आसपास ही बैठे रहते हैं क्या आईटी सेल वाले? रात को एक आदमी घुसा, जैसे ही सामान लेकर भागा तो मैंने बोला कि रुको-रुको, लेकिन वह भाग गया जल्दी से। अभी हमें नहीं पता क्या था, क्या नहीं था, झगड़ा चल रहा था, उसमें उस आदमी को पुलिस ने अंदर भेजा था, पता नहीं। हर तरीके से हमें रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके लिए वो जितना नीचे गिर गए हैं, वह लेवल हमने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा।

यह भी पढ़ें : अचानक बाजार मेें गुम हो गईं थीं नरगिस, भीड़ से बामुश्किल बचकर निकले बच्चे