यस बैंक ने कोविड-19 से लडऩे के लिए समाज के प्रति वचनबद्धता दोहराइ

येस बैंक, yes bank
येस बैंक, yes bank

यस बैंक ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान समाज को सहयोग प्रदान करने के लिए प्राधिकरणों व सरकार के साथ मिलकर काम करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।

कोविड-19 राहत प्रयासों में सहायता प्रदान करने हेतु बैंक द्वारा की गई पूर्व घोषणा के आधार पर, बैंक ने मौजूदा लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासी मजदूरों और निम्र आय वाले व अभावग्रस्त वर्ग को भोजन उपल धव कराने हेतु अक्षय पात्र के साथ सहयोग किया है।

यस बैंक ने मौजूदा लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों, प्रवासी मजदूरों और निम्र आय वाले व अभावग्रस्त वर्ग को भोजन उपल धव कराने हेतु अक्षय पात्र के साथ सहयोग किया है।

इस हेतु, बैंक ने यस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स रिवार्ड पॉइंट्स के रिडे पद्दशन को अक्षय पात्र के कोविड-19 रिलीफ फीडिंग प्रोग्राम हेतु सक्षम बनाया है। ग्राहक अब 250 रु., 500 रु. और 1000 रु. के अपने रिवार्ड प्वाइंट्स को क्रमश: 10, 20 और 40 के तीन मील पैकेजेज में सहयोग देने हेतु www.yesrewardz.com/ पर रिडीम कर सकते हैं। सभी डोनेशंस पर धारा 80(जी) के तहत 50 प्रतिशत कर कटौती होगी।

कटौती का दावा करने के लिए, कार्डधारी सदस्यॉ अपने नाम, पैन कार्ड संयात, ट्रांजे शडन तिथि, मोबाइल नंबर व ईमेल पता के साथ [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

इसके अलावा, बैंक ने मुयिमंत्री राहत कोष कोविड-19 के डोनेशंस के कलेक्शन हेतु राजस्थान सरकार द्वारा कंट्रि यूंशन कले शसन बैंकिंग पार्टनर के रूप में राजस्थान के लोगों की सहायता का वचन दिया है।

यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, यस बैंक हमारे समाज में सबसे कमजोर लोगों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है, जो दैनिक जीवन में व्यवधान से प्रभावित हुए हैं।

अक्षय पात्र जैसे संस्थानों के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से, हम मानते हैं कि हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।

यस बैंक हमारे समाज में सबसे कमजोर लोगों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है, जो दैनिक जीवन में व्यवधान से प्रभावित हुए हैं।

हम कोविड-19 द्वारा आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों की सेवा करने के लिए सरकार के प्रयासों और सामुदायिक प्रदाताओं का समर्थन करने के लिए अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेंगे।

बैंक से जुडी यह खबर कर देगी आपको हैरान, पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बैंक ने हाल ही में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत (पीएम केयर्स) कोष में 10 करोड़ रु. का भुगतान किया था ताकि कोविड -19 का मुकाबला करने और पीएम केयर्स कोष के लिए दान इकट्ठा करने के लिए एक जनादेश के अलावा चल रहे राहत प्रयासों का समर्थन किया जा सके।