
हर बार पीरियड मिस होने का अर्थ सिर्फ प्रेगनेंट होना नहीं होता। जबकि कई दुर्लभ मामलों में प्रेगनेंसी के बावजूद आपको हल्की स्पॉटिंग होती रहती है। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है, पर इसकी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जब गर्भ निरोधक के इस्तेमाल में लापरवाही हो जाती है और आप प्रेगनेंट हो जाती हैं। मामला कोई भी हो, आपको अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना चाहिए। और इसमें प्रेगनेंसी का समय से पता लगना जरूरी है। लैब में यूरिन सैंपल देकर टेस्ट करवाना सबसे स्पष्ट तरीका है। पर जब आपके पास इतना समय न हो तो आप टेस्ट के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट चुनती हैं। आइए जानें कि आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट के इस्तेमाल से अपनी प्रेगनेंसी का पता लगा सकती हैं।
नॉन-डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट

- आजकल महिलाएं घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए नॉन-डिजिटल किट का सहारा लेती हैं। हर ब्रांड के टेस्ट स्ट्रिप्स के इस्तेमाल करने के तरीके अलग होते हैं। इसलिए इसे उपयोग करने से पहले किट पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढऩा काफी जरूरी है।
- प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के दौरान किट में यूरिन कहां रखना है, कितने समय में आपको परिणाम मिलेंगे या कैसे पता करेंगी कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं, ये निर्देश हर किट पर दिए होते हैं, जिन्हें पढऩा और समझना बेहद जरूरी है। कई बार सही तरीके से किट का उपयोग न करने पर आपको गलत परिणाम भी मिल सकता है।
- हर ब्रांड के अपने अलग-अलग निर्देश होते हैं। यही कारण है कि इस्तेमाल करने से पहले इन पैकेजिंग के निर्देशों को पढऩे की सलाह दी जाती है।
डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट

घर पर प्रेग्नेंसी की जांच करने के लिए डिजिटल प्रेग्नेंसी टेस्ट का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस टेस्ट में स्क्रीन का इस्तेमाल होता है, जिस पर जांच का नतीजा लिखा होता है- प्रेग्नेंट या नट प्रेग्नेंट। तो वहीं टेस्ट किट में पिंक या रेड लाइनें नजर आती हैं। इससे पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।डिजिटल या नॉन डिजिटल टेस्ट के जरिए आप 3-5 मिनट में प्रेग्नेंसी की जांच कर सकती हैं।
प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करें
प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए आपको कितने समय तक इंतजार करना चाहिए? रिपोर्ट के अनुसार, प्रेग्नेंसी टेस्ट का सही परिणाम जानने के लिए ओवुलेशन के 6 दिन बाद या पीरियड मीस होने के बाद करना चाहिए, इससे आपको प्रेग्नेंसी की सटीक जानकारी मिल सकती है। हालांकि घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए एक से अधिक जांच करने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके परिणाम भी अलग हो सकते हैं।