केंद्रीय मंत्री शेखावत का गहलोत पर तंज, कोरोना से लडऩे के समय आप अंताक्षरी खेलने में लगे

गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat
गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat

जयपुर। भाजपा ने विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर मुयमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा यह कोरोना से लडऩे का समय था और आप अंताक्षरी खेलने लगे। यह गरीब को भोजन देने का समय था और आप इटालियन बनाना सीखने लगे। राजस्थान सतर्क है, सब देख रहा है।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा

वहीं, राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी से खुद का घर संभाले नही संभल रहा और तोहमत भाजपा पर लगा रहे हैं। वहीं, पूनिया ने लिखा- कांग्रेस पार्टी से खुद का घर संभाले नही संभल रहा और तोहमत भाजपा पर लगा रहे हैं। मुयमंत्री जी अपनी निराशा को प्रकट करने के लिए भाजपा को माध्यम बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: खरीद-फ़रोख्त ऑडियो पर केंद्रीय मंत्री से पूछताछ

प्रदेश के पॉलिटिकल थियेटर ड्रामा में मुयमंत्री जी का प्रवचन सुना तो अफसोस हुआ कि जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया, उससे मुयमंत्री पद की गरिमा तार-तार हुई है। इसके साथ उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू से विधायक राजेंद्र राठौड़ ने पाटलट गुट के विधायक विश्वेंद्र सिंह का ट्वीट रीट्वीट किया।