
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में चिंपैंजी भावनाओं में बहकर ऐसा मजाक कर देता है कि सामने वाले लोगों की खाट खड़ी हो जाती है।
यह वीडियो बेहद हास्यास्पद है, लेकिन ज्ञानवर्धक भी है। इस वीडियो के जरिए यह सीख भी मिलती है कि जानवरों की हरकतों को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। खासकर चिंपैंजी और बंदर से तो बिल्कुल पंगा नहीं लेना चाहिए।
इस वीडियो में भी साफ देखा रहा है कि कुछ लोग जंगल में आराम फरमा रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए उनके पास ए.के.47 भी है। जबकि, दूर में ही एक चिंपैंजी भी बैठा है। उस समय उन लोगों के मन में मस्ती सूझती है और उनमें से एक व्यक्ति ए.के.47 लेकर डांस करने लगता है। यह देख चिंपैंजी और करीब होकर डांस देखने लगता है। मानो चिंपैंजी डांस करना चाहता है या डांस स्टेप्स सीख रहा है।