युवा कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी पर निकाली आक्रोश रैली, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

बूंदी। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष हरीश मीणा के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। युवा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले सत्ता में आने के लिए देश की जनता को गुमराह करने के लिए कई झूठे वादे किए, जो आज सब जुमले बन चुके हैं। प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरियां हर वर्ष देने का वादा दिया था, पर आज बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने है।

प्रदेश महासचिव-जिला प्रभारी हरपाल राणा ने कहा कि युवाओं को केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एकजुट होना होगा। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं की कमर तोडऩे का काम किया है। झूठे वादे कर सत्ता में बैठे हैं। आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है। युवा कार्यकर्ताओं ने कॉलेज सर्किल से आक्रोश रैली शुरू की। जो शहर के मुख्य चौराहों सर्किट हाउस, गोपालसिंह प्लाजा, कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंची, जहां प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।

इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। प्रदर्शन में हिंडौली क्षेत्राध्यक्ष मुकेश झंवर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित मारवाड़ा, जावेद जेड, सुवासा सरपंच प्रतिनिधि नवदीप पुरी, बिलाल खान, आशुतोष शर्मा, कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लखेरा, भूपेंद्रसिंह नरूका, पूर्व पार्षद गोविंद गुर्जर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपकला मीणा, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर आरिज खान, रामलाल मेघवाल, सरपंच सुरेश मीणा, राकेश मीणा, अवधेश सेन, मोनू गुर्जर, हर्ष कुमावत, रविंद्र केवट, जिब्रान खान, राजन खींची, रफीक मंसूरी, हरीश श्रृंगी, मनराज नेखाड़ी, मनराज खोडवा, जितेंद्रसिंह शेखावत, भागीरथ मीणा, अनिल मायजा, अनिल मीणा नंदपुरा, विकास मोरजाल, हरिओम काबुल, विनोद मीणा, जगरूपसिंह रंधावा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-जैन समाज ने पर्यूषण का 8वां दिन उत्तम त्याग धर्म के रूप में मनाया, अभिषेक किया