
महाविद्यालय विकास के लिए विधायक कोष से 11 लाख रूपए देने की घोषणा
नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय कंवरनगर, जयपुर में आयोजित हुआ समारोह
जयपुर। युवाओं को हमारी स्वतंत्रता, सांस्कृतिक विविधता और प्रजातांत्रिक मूल्यों का मोल पहचानते हुए हमारी एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। पढ़ा-लिखा समाज किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होता है, इसलिए युवाओं को खूब पढ़ना चाहिए। यह विचार जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कंवर नगर, जयपुर में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने पिछले 4 वषो में कुल 240 कॉलेज खोले हैं। इनमें वर्ष 2022-23 के दौरान 117 कॉलेज खोले गए। नए कॉलेजों में 61 कन्या महाविद्यालय तथा 29 कृषि महाविद्यालय हैं। उन्होंने कंवर नगर स्थित महाविद्यालय के विकास के लिए विधायक कोष से 11 लाख रूपए देने की घोषणा की और कहा कि आगे भी आवश्यकता होने पर वे सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। जोशी ने महाविद्यालय में जल्द ही विज्ञान संकाय शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
जोशी ने कहा कि अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण होता है, इसलिए युवाओं को अपने इतिहास को अवश्य जानना चाहिए। उन्हें यह पता होना चाहिए कि हमें आजादी कितने संघषोर्ं और बलिदान के बाद हासिल हुई है, तभी वे इसका मूल्य समझ पाएंगे।
शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी
उन्होंने कहा कि मैं भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहा हूं और युवा नेता के रूप में हमारा पहला दायित्व है कि हम गलत परंपराओं पर सवाल उठाएं और सही को अपनाएं । उन्होने छात्रों से पढ़ाई के साथ खेल को भी जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्राम से लेकर वार्ड और शहर तक खेल प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास कर रही है।
स्मार्ट सिटी के तहत हुआ भवन निर्माण
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने बताया कि यह महाविद्यालय 2020 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अंतर्गत स्थापित किया गया था। इस वर्ष इसका तृतीय वर्ष का पहला बैच पास आउट होगा। सह शिक्षा का यह महाविद्यालय जयपुर शहर का एकमात्र महाविद्यालय है, जिसकी इमारत का निर्माण स्मार्ट सिटी के तहत समय पूर्व ही हो गया है और शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जायेगा।