युवराज सिंह मेलबर्न ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट में क्रिकेट क्लब के लिए टी-20 खेलते नजर आ सकते है

युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे विदेशी लीग में लगातार खेलते नजर आते हैं। अब वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट में एक क्रिकेट क्लब के लिए टी-20 खेलते नजर आ सकते हैं। यह दावा मुल्ग्रेव क्रिकेट क्लब ने किया है।

इस क्लब का दावा है कि वह वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से भी बात कर रहा है। इस क्लब के हेड कोच श्रीलंकाई पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं।

पिछले सीजन में मुल्ग्रेव क्लब के लिए श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा भी खेल रहे हैं। दिलशान ने पिछले सीजन में 132 रन की पारी खेली थी। यदि युवराज और गेल के साथ बात बनती है, तो यह दोनों दिग्गज इसी सीजन में साथ खेलते दिख सकते हैं। क्लब के प्रेसिडेंट मिलन पुलेनायगम ने कहा कि दिलशान, थरंगा और जयसूर्या अब भी क्लब से जुड़े हुए हैं। युवराज और गेल के साथ भी लगभग 85 प्रतिशत से 90 प्रतिशत बात बन चुकी है।

युवराज ने 2007 टी-20 वल्र्ड कप के एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। युवी ने यह सिक्स तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाए थे। साथ ही युवराज ने 2011 के वल्र्ड कप में 9 मैच में 90.50 के औसत से 362 रन और 15 विकेट लिए थे। वे उस वल्र्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।

यह भी पढ़ें-पहलवान बजरंग पूनिया हुए चोटिल, कोच बोले-टोक्यो ओलिंपिक से पहले समय पर ठीक हो जाएंगे