
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देष पर मंगलवार को सभी जोन उपायुक्त एवं जोन OIC ने मंगलवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सभी जोन उपायुक्त एवं जोन OIC ने हाजरीगाहों पर जाकर हाजिरी रजिस्टर का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त मालवीय नगर जोन प्रियवृत सिंह चारण ने राइजिंग राजस्थान के मार्गो पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु सीएसआई को निर्देश दिये।
उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम थानवी, उपायुक्त अर्पणा, उपायुक्त मनीषा यादव, OIC डॉ. रश्मि कांकरिया ने अपने अपने क्षेत्राधिकार में सफाई व्यवस्था का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सभी जोन उपायुक्तों एवं जोन OIC ने सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, वार्ड में बैकलेन की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, अवैध बैनर, पोस्टर, निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन पर्दे लगे हुये है या नहीं, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देष दिये गये।