
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हमेशा से ये कहते आए हैं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती है। अब सुहाना को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही बतौर एक्ट्रेस लॉन्च की जाएंगी। जी हां, फिल्ममेकर जोया अख्तर अपनी अगली फिल्म से 21 साल की सुहाना को शो-बिज में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोया इन दिनों इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची के इंडियन एडेप्टेशन पर काम कर रही हैं। वह इस प्रोजेक्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाएंगी। यह एक टीनएज स्टोरी होगी जिसके लिए जोया को कई सारे यंग एक्टर्स की तलाश है जो फिल्म में दोस्तों की भूमिका निभा सकें।

फिल्म की कास्टिंग अभी जारी है लेकिन मुख्य किरदार के लिए जोया को शाहरुख की बेटी सुहाना जम रही हैं। अभी सबकुछ बातचीत के दौर में है और अगर सुहाना और शाहरुख को स्क्रिप्ट ठीक लगी तो बात आगे बढ़ जाएगी और ये फिल्म सुहाना की लॉन्चिंग फिल्म होगी।
यह भी पढ़ें-सैफ अली खान के जन्मदिन पर सारा ने किया फोटो शेयर, पूरी फैमिली साथ दिखाई दी