जेडटीई ने दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया

फोन में 32-मेगापिक्सल का हिडन सेल्फी कैमरा दिया है, जो स्क्रीन के अंदर फिक्स है

नई दिल्ली। चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी जेडटीई ने दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यानी इस फोन की सक्रीन के अंदर कैमरा फिक्स किया गया है, जो ये दिखाई नहीं देता। इस स्मार्टफोन को जेडटीई एक्सॉन 20 5जी का नाम दिया है। ये 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फिलहाल इसे घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है।

जेडटीई एक्सॉन 20 5जी की कीमत

ये दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन है, लेकिन इसकी कीमत ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखकर तय की गई है। चीनी बाजार में इसे तीन वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और पर्पल कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। हालांकि, चीन से बाहर इस फोन के कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

जेडटीई एक्सॉन 20 5जी के स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है। वहीं, ये गूगल के एंड्रॉडय 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.92-इंच फुल-एचडी+ (1,080&2,460 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया है। क्योंकि फोन में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया है, ऐसे में स्क्रीन का एरिया बड़ा नजर आता है। यानी इसमें बेजल काफी कम नजर आते हैं।

फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 76 5जी प्रोसेसर दिया है, जो 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 1टीबी का मतलब 1024जीबी होता है। इस हिसाब से आप फोन स्टोरेज को 2048जीबी तक बढ़ा पाएंगे। कुल मिलाकर आपका फोन एक हार्ड डिस्क की तरह हो जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64-मेगापिक्स्ल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। 64-मेगापिक्सल लेंस के साथ इसमें 8-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले 32-मेगापिक्सल का हिडन सेल्फी कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी, जीपीएस,एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। फोन में 4,220एमएएच की बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसका डायमेंशन 172.1&77.9&7.9एमएम और वजन 198 ग्राम है।