
जयपुर। कोटा के जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत पर राज्य सरकार संवेदनशील है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर कहा है कि बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। मुख्यमंत्री गहलोत ने आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर प्रदेश सरकार संवेदनशील है। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है।
हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में सर्वप्रथम बच्चों के ढ्ढष्ट की स्थापना हमारी सरकार ने 2003 में की थी। कोटा में भी बच्चों के ढ्ढष्ट की स्थापना हमने 2011 में की थी।