अमेरिका में युवक ने बर्थडे पार्टी में की अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत

अमेरिका में कोलोराडो के कैंटरबरी मोबाइल होम पार्क में रविवार को एक बर्थडे पार्टी में पहुंचे युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। तीन जख्मी हो गए। मारे गए लोगों में हमलावर भी शामिल है। उसने फायरिंग के दौरान खुद को भी गोली मार ली थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थडे पार्टी हमलावर की गर्लफ्रेंड के घर पर चल रही थी। इस हमल में गर्लफ्रेंड की भी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वहां पर 6 लोगों के शव पड़े थे। एक गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।

अमेरिका में बीते चार दिनों में यह फायरिंग की तीसरी घटना है। इससे पहले 8 मई को न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर पर दो गुटों की बहस हिंसक हो गई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी थी।

वहीं, 6 मई को इडाहो स्थित एक स्कूल में गुरुवार को एक बच्ची ने फायरिंग की थी। घटना में 2 बच्चों समेत 3 लोग घायल हुए थे। इसके बाद टीचर ने इस बच्ची से बंदूक छीन ली थी। घायलों को बांह और पैरों में गोलियां लगी थी।

यह भी पढ़ें-जापान में होने वाले ओलिंपिक संकट में, एथलीटों को रूकने की जगह पर मेजबानों ने हाथ खड़े किए