देश ओर प्रदेश में बढ़ते कारोना के मामले, यह है आंकड़े

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान मे रविवार को 214 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 54, जयपुर में 30, भरतपुर में 18, झालावाड़ में 15, कोटा में 14, उदयपुर में 11, पाली और नागौर में 10-10, डूंगरपुर में 9, धौलपुर में 7, झुंझुनू में 7, अजमेर में 6, राजसमंद में 6, सीकर में 5, भीलवाड़ा में 3, सिरोही, चूरू और बीकानेर में 2-2, प्रतापगढ़, करौली और टोंक में 1-1संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8831 पहुंच गया। वहीं, जयपुर मे एक मौत भी दर्ज की गई। जिसके बाद कुल मौतों की सं या 194 पहुंच गई। इससे पहले शनिवार को 252 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अब तक 194 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 95(जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, सीकर और भरतपुर में 5-5, चि ाौडग़ढ़ में 4, सिरोही, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

कोरोना वायरस में राजस्थान मे रविवार को 214 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

देश में कुल 1 लाख 82 हजार 143 संक्रमित और 5164 की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 193 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 5,164 हो गई है।

एक दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,380 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमित मरीजों की सं या बढक़र 1,82,143 हो गई है। देश में वर्तमान में 89,995 रोगियों का सक्रिय रूप से उपचार किया जा रहा है। अब तक कुल 86,983 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो कर अपने घरों में चले गये हैं। पिछले 24 घंटे में 4,614 रोगी ठीक हुये हैं। इस तरह रिकवरी दर बढ़ कर 47.76 प्रतिशत हो गई है जोकि 48 प्रतिशत के करीब है।

Advertisement