
जयपुर । चांदपोल अनाज मण्डी गेट पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार महिला कानिस्टेबल ऊषा यातायात का संचालन करवा रहे थे ।
डयूटी के दौरान सड़क पर पड़ा एक पर्स दिखा। चेकिंग के दौरान पर्स मे एटीएम, लाइसेंस व अन्य आई डी कार्ड एवम जरूरी कागजात के साथ साथ 9000 रुपये नकद मिले।
यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर लाइसेंस में मिले नाम पते के आधार पर मालूमात कर पर्स मालिक से सम्पर्क कर सुपुर्द किया।
पर्स के मालिक योगेश गुर्जर ने सतीश कुमार के साथ साथ यातायात पुलिस को दिया धन्यवाद । पुलिस उपायुक्त यातायात श्री आदर्श सिधु ने यातायात कर्मियों की ईमानदारी पर शाबाशी दी, रिवॉर्ड दिया जायेगा।