देश में पिछले 24 घंटे में 8603 नए कोरोना मरीज मिले, 415 लोगों की मौत, एक्टिव केस एक लाखे से कम

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद सख्ती व गंभीरता देखी जा सकती है। हालांकि, देश में फिलहाल नए मामलों को लेकर एक स्थिर स्थिति नजर आ रही है। बीते कई दिनों से कोरोना के मामले दस हजार से नीचे ही बने हुए हैं।

इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। शनिवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 8,603 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर एक लाख से भी कम हो गए हैं।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 415 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,70,530 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में दो केस की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि पिछले लगभग दो महीनों से सीधे 20,000 से नीचे रही है और लगातार 160 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई।

पिछले 61 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.81 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 20 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत हो गई। बीते दिन 8,190 लोग डिस्चार्ज हुए।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी, अधिकांश शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ