गणतंत्र दिवस : अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी, बिजली सप्लाई ठप करने की हो सकती है कोशिश

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। जिसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही सत्यापन अभियान को और तेज कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस से लेकर तमाम खुफिया एजेंसियां के सामने चुनौती है कि इस बार टेरर अटैक के साथ-साथ अन्य तरह के हमलों से भी राजधानी को सुरक्षित रखना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की बिजली सप्लाई को रोके जाने के भी इनपुट मिले हैं। खुफिया सूत्रों ने बताया कि टेरर गु्रप्स ने राजधानी में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनियों के इंटरनल सिस्टम के साथ-साथ बाहर से आने वाली बिजली को भी प्रभावित करने की योजना बनाई है।

जानकारी मिली है कि खालिस्तानी टेरर गु्रप ने पहले भी इंडिया गेट पर खालिस्तानी झंडे दिखाने के लिए इनाम की घोषणा की थी और अब उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे हैं। खिलास्तानी टेरर गु्रप की योजना के बारे में जैसे ही खुफिया एजेंसियों को भनक लगी उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें-संदिग्ध व्यक्ति बोला- 4 किसान नेताओं को गोली मारने के मिले थे आदेश