
- आर्गस आर्ट क्लब की पहल
- पर्लकॉन कंसलटेंट और आर्गस होम्स के सहयोग से शुरु हुई चार दिवसीय प्रदर्शनी
आर्गस आर्ट क्लब और पर्लकॉन कंसलटेंट के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के आर्गस होम्स में आज तीन दिवसीय आर्ट एक्जीबिशन का उद्घाटन हार्ले डेविडसन ऑनर्स के सदस्यों की ओर से किया गया। यह प्रदर्शनी 24 – 25 और 27 जनवरी को खुली रहेगी।
इस मौक़े पर ऑर्गस होम्स के सीईओ आलोक श्रीवास्तव पर्लकॉन कंसल्टेंट के सीईओ एडवोकेट ललित शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ऑर्गस आर्ट क्लब की ओर से देश के एकमात्र फ़ायर आर्टिस्ट अजीत कुमार ने लाइव आर्ट का प्रदर्शन किया जिसे सभी हार्ले डेविडसन क्लब के सदस्यों व मौजूद लोगों द्वारा सराहा गया।

आम जनता के लिए यह सुबह ग्यारह बजे से सात बजे तक खुली रहेगी आर्गस होम्स के सीईओ आलोक श्रीवास्तव के अनुसार आर्गस होम्स का यह अनूठा प्रयास है जिसमें नवोदित कलाकारों को यह एक मंच प्रदान किया गया है ताकि नवोदित कलाकार यहाँ अपनी कला का प्रदर्शन कर सके।