
हथरोई फोर्ट, जयपुर स्तिथ सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज द्वारा 72वें गणतंत्र दिवस का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया । जिसका सरकार द्वारा जारी किये गए कोविड निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, डॉ वीरेन्द्र सिंह, सदस्य, कोविड कार्यदल, राजस्थान सरकार, प्रेजिडेंट, राजस्थान हॉस्पिटल एवं पूर्व अधीक्षक, सवाई मान सिंह अस्पताल, द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई जिसके पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित कर प्राथना गीत गाया गया।

कॉलेज मैनेजर, रेवरेंट फादर वर्की पेरेकाट, एस. जे. द्वारा आशीर्वाद देते हुए गणतंत्र दिवस की प्रसांगिकता व्यक्त की गयी। कॉलेज प्राचार्य, रेवरेंट डॉ. फादर ऐ. रेक्स एंजिलो एस. जे. ने इस उपलक्ष्य में संविधान निर्माताओं के योगदान का विवरण देते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों का संविधान के प्रति सकारात्मक उत्तरदायित्व निभाने हेतु मार्गदर्शन किया गाया। रेवरेंट फादर डॉ. शैरी जॉर्ज एस. जे., उप प्राचार्य एवं कोषाध्यक्ष और रेवरेंट फादर रेमंड कैरूबिन एस. जे., उप प्राचार्य एवं एडमिनिस्ट्रेटर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात मुक्ष्य अतिथि ने विषय की महत्ता का विवरण देते हुए वर्तमान महामारी के समय में कानून व्यवस्था का पालन करने हेतु संविधान का गौरव बढ़ाने का आहवान किया।

कार्यक्रम के अन्य आकर्षणों में नृत्य व संगीत प्रस्तुति भी सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर श्री निशांत सिंह द्वारा संविधान निर्माण की प्रक्रिया की व्याख्या करते हुए युवाओं को वर्तमान भारत के निर्माण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारीयो का निर्वाहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
ये भी पढ़े: कोलकाता के राज्यपाल का छात्रों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे