माओवादी सेंटर ने ओली की अगुवाई वाली सरकार में अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा

नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुवाई वाली सरकार में अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है। पार्टी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने सांसदों के लिए दूसरी बार ऐसा निर्देश जारी किया है।

इससे पहले शनिवार को भी प्रचंड गुट ने अपने गुट के सभी मंत्रियों को वापस बुलाते हुए अगले 24 घंटे में रुख साफ करने को कहा था। इनमें गृहमंत्री राम बहादुर थापा, ऊर्जा मंत्री, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री बहादुर रायामाझी, जल आपूर्ति मंत्री मणिचंद्र थापा, शहरी विकास मंत्री प्रभु शाह, खेल और युवा मामलों के मंत्री दावा लामा तमांग और श्रम मंत्री गौरीशंकर चौधरी शामिल हैं।

प्रचंड गुट ने अब तक 2 बार अपने मंत्रियों को इस्तीफा देने का निर्देश जारी कर दिया है। ऐसे में मंत्रियों का रुख कहीं न कहीं पार्टी विरोधी लग रहा है। प्रचंड की पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य गणेश शाह ने कहा कि ओली सरकार में हमारे मंत्रियों का इरादा इस्तीफा देने का नहीं लग रहा है।

अब पार्टी उन्हें व्यक्तिगत रूप से लिखेगी। ओली ने शुक्रवार को केंद्रीय समिति की बैठक की थी, जिसमें 23 नेताओं को समिति में शामिल करने के लिए नॉमिनेट किया था। ओली कहीं न कहीं प्रचंड गुट के नेताओं को तोड़कर अपने पाले में लाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-ब्रिटेन की संसद में भारत के कृषि कानूनों पर बहस किए जाने को थरूर ने सही ठहराया