मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-बीजेपी और आरएसएस गांधीजी की तरह पंडित नेहरू को भी अपना लेंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के मौजूदा हालात को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने अब गांधीजी को अपना लिया है।

10-20 साल बाद जब इन्हें जरूरत पड़ेगी और सूट करेगा तो पंडित नेहरू को भी अपना लेंगे। आज बीजेपी और आरएसएस के लोग पंडित नेहरू के बारे में न जाने क्या-क्या कहते रहते हैं। गहलोत मंगलवार को दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता मुद्दे पर आयोजित वर्चुअल सेमीनार और हनुमानगढ़ में गांधीजी की प्रतिमा के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, गांधी अपने वक्त से ज्यादा आज प्रासंगिक है। आज देश के हालात शब्दों में बयां नहीं कर सकते। फोन पर बात नहीं कर सकते, लोग फोन पर बात करने से डरते हैं, और कहते हैं कि फेसटाइम पर या व्हाट्सएप पर बात करो।

ईडी, सीबीआई, आईटी का दुरुपयोग सरकारें गिराने और बनाने में हो रहा है। चुनाव के चार दिन पहले नेताओं के परिवारों पर छापे पड़ रहे हैंं। उन्हें अहसास नहीं है कि जनता समझती भी है और समय आने पर जवाब भी देती है। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें।

हमारे रास्ते अलग हैं, दुश्मन नहीं हैं। बीजेपी और मोदी ने अगली सरकार ट्रंप सरकार करके भी देख लिया अब तो सद्बुद्धि आएगी।

यह भी पढ़ें-रघु शर्मा ने शाह को गब्बर बताया, कहा-अमित शाह के नाम पर भाजपा सभी को धमकाने में लगी है