
बार्सिलोना ने पहली बार यूईएफए वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब पर कब्जा जमाया है। रविवार रात स्वीडन के गोथेनबर्ग में खेले गए फाइनल में बार्सिलोना ने चेल्सी को 4-0 से हराया। बार्सिलोना ने ये चारों गोल पहले हाफ में दागे। टीम इससे पहले दो साल पहले भी फाइनल में पहुंची थी। तब उसे लियोन ने 4-1 से हराया था।
2016 से 2020 तक लगातार 5 खिताब जीतने वाली लियोन टीम को इस बार क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही बार्सिलोना टीम मेन्स और वुमन्स दोनों कैटेगरी में चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई। बार्सिलोना मेन्स टीम 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में 5 बार ये टाइटल जीत चुकी है।

चेल्सी की टीम मैच के शुरुआत से ही बैकफुट पर रही। मैच के 14वें मिनट तक चेल्सी 2-0 से पीछे हो गई। पहले कुछ सेकंड में ही बार्सिलोना टीम ने काउंटर अटैक किया। लिके मार्टेस के शॉट को ल्यूपोल्ज ने किर्बी की मदद से गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 14वें मिनट में एलेक्सिया पुटेलस ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।