
राजसमन्द। गांधी जयंती पर प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत हुई। ऑनलाइन कार्यक्रम में जयपुर से सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशभर में इसकी शुरुआत की। नाथद्वारा नगरपालिका में पहले दिन 5 भवन निर्माण स्वीकृति, 3 नामांतरण स्वीकृति देकर अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान नगरपालिका के 20 सफाईकर्मियों का उत्कृष्ट काम करने पर सम्मान किया।
कार्यक्रम में उदयपुर डीडीआर विनय पाठक, आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा, नपाध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा, पार्षद गोपेश बागोरा, दिनेश एम जोशी, पूरण श्रीमाली, आरिफ कुरैशी सहित मौजूद थे। कार्यक्रम में पार्षद दिनेश जोशी ने अभियान की जानकारी दी। इसके बाद आयुक्त खटुमरा, डीडीआर पाठक, नपाध्यक्ष राठी और उपाध्यक्ष गुर्जर ने लाभांवितों को स्वीकृतियां दी। अभियान की शुरुआत सोमवार 4 अक्टूबर से विधिवत होगी। प्रतिदिन 2 से 3 वार्डों के लिए शिविर लगेगा।
देलवाड़ा : 86 लोगों को दिए पट्टे,128 ने रोजगार मांग पत्र भरे
देलवाड़ा. पंचायत समिति के सेमल में शनिवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर हुआ। इसमें 86 लोगों को पट्टे वितरित किए। शिविर में 163 पट्टों के आवेदन मिले। इसमें एससी के 33, एसटी में 16, महिलाओं को 14 व अन्य को 23 पट्टे वितरित किए। नरेगा के तहत 128 लोगों ने रोजगार के मांग पत्र भरे। वार्षिक कार्य योजना ग्राम सभा के विकास के प्रस्ताव लिए, जॉब कार्ड अपडेट, खाता अपडेट व पत्रावली का काम हुआ। कृषि विभाग में 25 लोगों को पत्र बांटकर कृषि से संबंधित जानकारी दी। एक किसान को स्प्रे मशीन 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दी।

गांव के उच्च माध्यमिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने का मामला भी दर्ज हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में प्रशासन गांवों के संग शिविर में डेयरी, सामाजिक न्याय, सहकारिता, आयुर्वेदिक, ग्रामीण विकास एवं पंचायत जलदाय विभाग शिक्षा विभाग परिवहन विभाग चिकित्सा विभाग महिला व बाल विकास विभाग पशुपालन विभाग सहित सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। शिविर प्रभारी एसडीएम अभिषेक गोयल ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को पालनहार योजना के बारे में जानकारी दी।
दरीबा। प्रशासन गांव के संग अभियान की शुरुआत कोटड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर प्रभारी एसडीएम मनसुखराम डामोर तथा प्रधान आदित्यप्रताप सिंह चौहान, अध्यक्ष सरपंच अभिषेक चौधरी के सानिध्य में हुआ?। शिविर मे राजस्व विभाग के हड़ताल के तहत सहयोग नहीं होने से राजस्व से संबंधित काम नहीं हो सके। एसडीएम राजस्वकर्मी के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांधकर शिविर में मौजूद रहे।
पंचायतराज विभाग के कर्मचारी ने 100 पट्टे का वितरण किया, 35 पत्रावली तैयार की। इसी प्रकार आईटी विभाग ने 5 जीवन ज्योति बीमा, 10 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, 10 मुद्रा लोन, 3 अटल पेंशन, ई-मित्र पर 5 पालनहार, 10 श्रमिक कार्ड पंजीयन, 50 जाति व 50 मूल निवास प्रमाण-पत्र ऑनलाइन किए।
खमनोर। शिविर के पहले दिन शनिवार को ग्राम पंचायत उनवास में शिविर लगा। शिविर में नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, जिला परिषद सदस्य कुकसिंह गौड़, प्रधान भेरूलाल वीरवाल, विकास अधिकारी नीता पारीक व सरपंच गीता श्रीमाली, राजेंद्र श्रीमाली सहित ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र तिवारी मौजूद रहे। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा 50 पट्टे एवं एक जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, शौचालय विहीन 62 परिवार को लाभांवित किया गया। ग्राम सभा में नरेगा की वार्षिक कार्य योजना 2022-2023 एवं जीपीडीपी एक्शन प्लान 2022-2023 का अनुमोदन किया।
यह भी पढ़े-सर्वश्रेष्ठ गोशाला का पुरस्कार श्रीकृष्ण आदिनाथ गोशाला भादसोड़ा को मिला