सदर व कोतवाली थाने में बनाए स्वागत कक्ष, विधायक ओला ने किया लोकार्पण

झुंझुनूं। प्रदेश के थानों में अब स्वागत कक्षों का निर्माण किया गया है। इसी के तहत शनिवार को शहर में सदर थाना एवं कोतवाली में विधायक कोटे से निर्मित स्वागत कक्ष विधायक बृजेंद्र ओला ने लोकार्पण किया। इस मौके एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओला ने कहा कि इस तरह की पहल से थाने में आने वाले लोगों को काफी सहुलियत होगी।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बगड और महिला थाने में भी स्वागत कक्ष बना दिए गए हैं। झुंझुनूं एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि स्वागत कक्ष में बाकायदा अलग से स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। आने वाले परिवादी से पूरी बात पूछी जाती है। फिर उसका मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाती हैं। इससे आने वाले लोगों को काफी सहायता मिलेगी।

इस मौके पर एएसपी वीरेंद्र मीणा, डीएसपी आनंद राव, देवेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी एसई एनके जोशी, एक्सईएन शंकरलाल मीणा, प्रधान प्रतिनिधि महेश चाहर थे। सदर थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर महिला थाना प्रभारी भंवरलाल कुमावत, यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा भी मौजूद थे। इसी तरह कोतवाली थाना परिसर में भी विधायक बृजेंद्र ओला व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया। कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत कक्ष पर दस लाख रुपए की लागत आई।

यह भी पढ़ें-जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू