
बांसवाड़ा। श्री गणेश भक्त मंडल की ओर से देव दिवाली के अवसर पर आयोजित पायल नेमा स्मृति रंगोली प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। प्रवक्ता कुलदीप गृहस्थी ने बताया कि ओपन वर्ग में सपना सोनी प्रथम, पायल सेठिया द्वितीय, मयूरी सोनी व रिद्धि पंचाल तृतीय, सांत्वना पुरस्कार हिमानी शर्मा व मनीषा जोशी को दिया गया। सीनियर वर्ग में ईशा कंसारा प्रथम, ख्याति-अर्चिता द्वितीय, स्तुति-अदिति तृतीय रही।
सांत्वना पुरस्कार उर्वशी दादवानी, निष्ठा डोडेजा व नंदनी कंसारा को प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में खुशी वैष्णव, पायल दायमा व कृष्णा गुप्ता क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही। सांत्वना पुरस्कार वंशिका पंवार, रानी राठौड़, एंजल जैन को प्राप्त हुआ। सब जूनियर वर्ग में माधवी गौतम व आगमी जैन, अमिता नाई, हिनल भावसार क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही। सांत्वना पुरस्कार जीशा जोशी व हर सिद्धि को प्रदान किया।
विजेताओं को हितैषी ब्रदर्स के सौजन्य से नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर युवा राष्ट्र संत तिलेन्द्र महाराज व अरूण मेहता ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि निर्णायक की भूमिका सरोज नगावत, रोजी केडिया, डॉ. रक्षा सराफ, कविता अय्यर, सोनू अग्रवाल, रेखा कंसारा, हिनल द्विवेदी, प्रवीणा सोनी व भाविनी द्विवेदी ने निभाई।
रंगोली प्रतियोगिता में सुरेश पंड्या ने सहयोग किया। पांच वर्गों में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में राकेश भट्ट, संजय गुप्ता, रौनक पुरोहित, परेश सागवाडिया, प्रियंक जोशी, मुकेश भावसार, दीपमाला सजाने में वैभव पाठक, लक्ष भट्ट, भावेश भट्ट, आशीष पोरवाल, आयुष सागवाडिया, डॉ. ज्योतिष वसानिया, नितिन पंड्या, बीना पंचाल, चिरायू सोनी, निक्की सोनी, विशाल रानी, मिथुन पंचाल, 56 भोग सजाने में दीपक अग्रवाल, यतीश, निमिषा गुप्ता, दीपक बाथम, यश सराफ, विराट संघवी ने सहयोग प्रदान किया।
यह भी पढ़ें-देवगढ़ स्कूल में छात्राओं को बांटी साइकिलें, एसडीएमसी, एसएमसी कमेटियों का पुनर्गठन