
बाड़मेर । कोरोना पर नियंत्रण के लिए अब बैंकों ने और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अभी तक बिना मास्क और सैनेटाइज के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था, लेकिन अब बैंकों में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पहले स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद उन्हें प्रवेश मिल रहा है। मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना तो अनिवार्य है। बैंक ऑफ बड़ौदा की सिणधरी सर्किल के शाखा प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि बैंक में सुबह आने वाले सभी स्टाफ की स्क्रीनिंग हो रही है।
बाड़मेर के बैंकों में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पहले स्क्रीनिंग की जा रही है।
इस बीच वे दोपहर में यदि किसी काम से शाखा से बाहर जाते हैं तो उनके लौटने पर फिर स्क्रीनिंग की जा रही है। खाताधारियों की स्क्रीनिंग के साथ एक रजिस्टर में उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है। पूर्व विजया बैंक के प्रबंधक नवलेश कुमार ने बताया कि सभी की सुरक्षा के लिए थोड़ी सख्ती जरूरी है।’
यह भी पढ़ें-बाड़मेर में मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित
इस स ती का सुखद परिणाम है कि पूरे बाड़मेर जिले की सीमा में कोरोना प्रवेश नहीं कर सका। प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम तो रात दिन कोरोना योद्धा के रूप में काम कर ही रही है, लेकिन बाड़मेर की जनता ने भी जागरूक रहकर कोरोना को पछाडऩे में मदद की है। खाताधारी को थोड़ी असुविधा तो महसूस करते हैं, लेकिन जब उन्हें समझाया जाता है कि यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है तो वे मान जाते हैं।
बाड़मेर बैंकों में स्क्रीनिंग आने वाले सभी की हो रही है।
इसके लिए बैंक ने अलग से एक स्टाफ लगाया है जो हर व्यक्ति के आने पर सैनेटाइजर से हाथ धुलवाने से लेकर स्क्रीनिंग तक कर रहे हैं। किसी व्यक्ति का शरीर का तापमान 38 डिग्री से ऊपर बताता है तो उसे रोक दो। हालांकि तेज गर्मी के कारण एक दो ग्राहक के साथ ऐसा होता है कि जब उसका शरीर का तापमान 38 डिग्री से ऊपर शो करता है तो उसे थोड़ी देर एक कोने में बैठाकर दोबारा स्क्रीनिंग की जाती है।