
ट्विटर की कमान संभालने के एक घंटे बाद एलन मस्क ने किया ट्वीट-the bird is freed
यह शीर्षक हमने नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने लिखा है। उनके इस शब्द के कई अलग-अलग मायने भी निकाले जाने लगे हैं। उन्होंने अंगे्रजी में लिखा है दि बर्ड इज फ्रीड यानी चिडिय़ा आजाद है। हालांकि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के साथ कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के निर्णय के बाद से चर्चा में हैं।
44 अरब डॉलर में इस करार का प्रस्ताव

बता दें कि एलन मस्क ने इस वर्ष 13 अप्रैल को ट्विटर के अधिग्रहण की घोषणा की थी। उन्होंने 54.2 डॉलर प्रति शेयर की दर से 44 अरब डॉलर में इस करार का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, बाद में करार में रुकावट आ गई। एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट हैं। कंपनी को वह तभी खरीदेंगे जब ट्विटर पूरी और सही जानकारी देगा। इसकी वजह से ट्विटर व उनके बीच अनबन हुई और उन्होंने नौ जुलाई को इस करार से पीछे हटने का एलान कर दिया।
अधिग्रहण के बाद मस्क ने ट्विटर की टॉप लीडरशिप को किया बाहर इसके बाद ट्विटर ने मस्क के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में केस दायर किया। इस पर डेलावेयर की कोर्ट ने 28 अक्तूबर तक ट्विटर की डील पूरी करने का आदेश दिया। बुधवार को अचानक मस्क ट्विटर के दफ्तर सिंक लेकर पहुंचे। फिर खबर आई कि मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है। ट्विटर का अधिग्रहण करने के ठीक बाद मस्क ने सबसे पहले ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल, लीगल टीम की प्रमुख विजया गाड्डे समेत कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
यह भी पढ़ें : हे छठ मइया… नहाय-खाय के साथ छठ पूजा शुरू