
शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किए गए विधायक
जयपुर । राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की राजनीति बुधवार को गरमा गई। खरीद फरोख्त की आशंका के चलते कांग्रेस ने पार्टी ने अपने और निर्दलीय विधायकों को जयपुर-दिल्ली रोड स्थित एक होटल में शिफ्ट कर दिया।
रात को सभी विधायकों की बैठक हुई जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस आ जर्वर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स बोधित कर एकजुटता का पाठ पढ़ाया और चुनाव के लिए रणनीति पर मंथन किया। इससे पहले यह बैठक सीएम निवास पर होनी थी लेकिन बाद में रणनीति बदल दी गई।
बसों से होटल पहुंचे विधायक
इससे पहले कांग्रेस ने तय किया था कि राज्यसभा चुनाव को लेकर बुधवार शाम को सीएम गहलोत के निवास पर बैठक होनी थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव कर दिया गया। कांग्रेस और निर्दलीय विधायक दोपहर से ही एक एक करके गहलोत के निवास पर पहुंचने लगे थे। इन विधायकों ने गहलोत से मुलाकात की और गहलोत के दिशा निर्देश के बाद इन विधायकों को बसों के जरिए होटल के लिए भेज दिया गया। यह सिलसिला साढे सात बजे तक चला। इसके बाद सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट भी होटल के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: सभी गैर भाजपा दलों के विधायकों के वोट लेने की कवायद में जुटी कांग्रेस
निर्दलीय विधायकों ने जताया गहलोत पर भरोसा
सीएम गहलोत के पास निवास पर आए कई निर्दलीय विधायकों महादेव सिंह खंडेला, बाबूलाल नागर, खुशवीर सिंह आदि ने सीएम अशोक गहलोत पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि हम उनके बुलाने पर यहां आए है।
19 को मतदान
प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा। कांग्रेस ने दो सीटों के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी का दावा है कि उनके पास निर्दलीय विधायक़ों को मिलाकर 125 वोट हैं।
भाजपा की सेंधमारी की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी इस कोशिश में है कि सरकार से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायकों में सेंधमारी की जाए और निर्दलीय विधायकों को भी साथ लें। भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को टिकट दिया है। इसमें राजेन्द्र गहलोत की जीत तय है लेकिन लखावत के लिए कम से कम 25 वोट और चाहिए होंगे।
विधानसभा दलगत स्थिति
कांग्रेस 107,भाजपा-72,निर्दलीय-13,बीटीपी-2,आरएलडी- 1,सीपीएम- 2, आरएलपी-3
महेश जोशी ने डीजी एसीबी को चिट्ठी लिख विधायकों को प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसीबी के डीजी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कांग्रेस और अन्य निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन देकर चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा करने वालों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। महेश जोशी ने विधायकों को प्रलोभन देने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।