
स्कोडा कैरॉक की जयपुर में पहली डिलीवरी जयपुर डीलर सायशा स्कोडा के मैनेजिंग डायरेक्टर सांई गिरधर द्वारा प्रत्यक्ष अग्रवाल को दी गई।
जयपुर। लग्जरी कार निर्माता कंपनी स्कोडा द्वारा जयपुर में पहली स्कोडा कैरॉक की डिलीवरी दी गई। स्कोडा के जयपुर डीलर सायशा स्कोडा के मैनेजिंग डायरेक्टर सांई गिरधर द्वारा प्रत्यक्ष अग्रवाल को स्कोडा कैरॉक की डिलीवरी दी गई। स्कोडा कैरॉक भारत की विश्वसनीय कार निर्माता कम्पनी स्कोडा की लक्जरियस एसयूवी हैं इसमें 1.5 टीएसआई का इंजन, 9 एयर बैग्स, वर्चुअल कॉक पिट, पैनारोमिक सनरूफ एवं 521 लीटर की बूट स्पेस दी गई हैं जो इसको अन्य एसयूवी बेहतर बनाती हैं।
स्कोडा कैरॉक भारत की विश्वसनीय कार निर्माता कम्पनी स्कोडा की लक्जरियस एसयूवी हैं
इस 5 सीटर एसयूवी में आधुनिक डिजाइन के साथ-साथ, सेफ्टी फीचर्स और इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह अपने सेगमेंट के साथ-साथ ल जरी कार पसंद करने वाले समझदार ग्राहकों के बढ़ते वर्ग की आवश्यकताओं एवं मापदंडो पर पूर्णत: खरी उतरती हैं।
यह भी पढ़ें-स्कोडा रैपिड 1.0 TSI हुई लॉन्च, कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार
ऐसे ग्राहक जो एक प्रीमियम एवं लक्ससीरियसेन्ट का अनुभव करना चाहते हैं उनके लिए स्कोडा कैरॉक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं। यह विशिष्ट रंग विकल्पों जैसे कैंडी व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन, लावा ब्लू, मैजिक लैक, ब्रिलिएंट सिल्वर और क्वाट्र्ज ग्रे में उपल ध हैं।