कोरोना: लगातार बढ़ रहा संक्रमण, यह है आंकड़ा

कोरोना, rajasthan corona possitive
कोरोना, rajasthan corona possitive

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 293 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 61, धौलपुर में 44, जोधपुर में 30, जयपुर में 27, सिरोही में 19, पाली और नागौर में 14-14, सीकर और अलवर में 12-12, बाड़मेर में 11, अजमेर और बीकानेर में 9-9, झुंझुनू और दौसा में 4-4, उदयपुर, करौली, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर में 33, हनुमानगढ़, चूरू और चित्तौड़गढ़ में 22, कोटा में 1 पॉजिटिव मिला।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12694 पहुंच गया

वहीं, राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12694 पहुंच गया। साथ ही 10 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 6, भरतपुर में 2, गंगानगर और पाली में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 292 पहुंच गया।

राज्य में अब 2836 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 5 लाख 98 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12694 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9566 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 9285 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2836 एक्टिव केस ही बचे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, और 9,195 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर में वृद्धि होकर 50.60 प्रतिशत हो गई हैं । अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 1,62,378 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ्य किया गया हैं और वर्तमान में 1,49,348 व्यक्ति सक्रिय चिकित्सीय देखरेख में हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित 8,049 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं।

यह भी पढ़ें-कोरोना: मरूधरा में बढ़ रहा मरीजोंं का आंकड़ा, राज्य में अब तक 12401 मामले

वर्तमान में मरीजों के ठीक होने की दर 50.60 प्रतिशत है। इससे यह पता चलता है कि कोविड-19 के जितने भी मामले हैं उनमें से आधे मरीज इस रोग से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। समय पर रोग का पता लग जाने और समुचित चिकित्सकीय उपचार से ही इतनी बड़ी सं या में मरीज ठीक हो पाए हैं।

आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जांच क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाया है। देश में वर्तमान में कुल 893 प्रयोगशालाएँ कार्यरत हैं। पिछले 24 घंटों में 1,51,432 नमूनों की जांच की गई हैं ।