युवा रत्न 2022 : मारवाड़ी जो ठान लेता है वह करके रहता है – डॉ दिनेश शर्मा

युवा रत्न 2022

अनन्या बिड़ला, सुहासिनी शेखावत सहित समाज को प्रेरणा देने वाले युवा मारवाड़ी युवा मंच के युवा रत्न-2022 कार्यक्रम में हुए सम्मानित

वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच के अधिवेशन के तीसरे दिन रात्रि कालीन सत्र में युवारत्न- 2022 समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा रहे।

युवा रत्न मारवाड़ी युवा मंच

उन्होंने युवाओं द्वारा समाज में उल्लेखनीय कार्य के लिए विख्यात राजस्थानी उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की सुपुत्री अनन्या बिडला (ग्लोबल पॉपस्टार), केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की सुपुत्री सुहासिनी शेखावत (राफ्टर एवं अन्तर्राष्ट्रीय शूटर), वैभव मोदी (बॉलीवुड लेखक व फिल्म निर्माता), किरण कन्नौजिया (ब्लेड रनर), शुभम गुप्ता (युवा उद्यमी एवं टीवी एंटरटेनमेंट), धर्मचंद कुलारिया (युवा उद्यमी), अक्षय गोयल( युवा आर्किटेक्ट, इंजिनियर व उद्यमी) को दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

Ananya birla

मारवाड़ी अभाव वाली जगह को अपने भाव से बदल देता है

इस अवसर पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी प्राचीन परंपरा के वाहक है। मारवाड़ी समाज ने गुणों के कारण अपनी पहचान बनाया। मारवाड़ी जो ठान लेता है वह करके रहता है। पूरे विश्व में स्थापित गौरवशाली परंपरा के वाहक देश को अर्थतंत्र सनातन, धार्मिक प्रवृत्ति के जीने वाले मारवाड़ी हर समाज में एक दूसरे के साथ मिलकर के रहने वाले हैं। मारवाड़ी अभाव को भाव देता है। युवा वे हैं जिसमें उमंग हो जो वर्तमान में जीता है। बड़ा सपना देखना उसके पीछे भागता है।

Dr dinesh sharma up

कार्यक्रम का संचालन अनुराधा एवं निकुंज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कपिल लखोटिया अनिल के जाजोदिया महेश चौधरी डॉ महेश, उपस्थित रहे। सांस्कृतिक संध्या सत्र में उतर प्रदेश विशेषकर ब्रज की संस्कृति को कलाकारों ने आकर्षक गीत संगीत नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी है।

Mym

यह भी जरूर पढ़ें : युवा शक्ति को नई दिशा और ऊर्जा दे रहा है मारवाड़ी युवा मंच