युवा शक्ति को नई दिशा और ऊर्जा दे रहा है मारवाड़ी युवा मंच

Mym

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के चतुर्दशम राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन हुए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम

  • प्रतिनिधि सभा में राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाना व अनुसूची में शामिल कराना सहित कई प्रस्ताव स्वीकृत

  • माणक पत्रिका का हुआ सम्मान

  • राजस्थानी युवा समिति के कार्यो का किया समर्थन

विशेष संवाददाता

वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के चतुर्दशम (14वां) राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन नरि रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में प्रातः कालीन सत्र में प्रतिनिधि सभा का आयोजन हुआ। सभा में मंच के शाखाओं द्वारा देश समाज और युवाओं से संबंधित अनेक प्रस्ताव आए।

Prarinidhi sabha mym

इन प्रस्तावों में चार प्रमुख प्रस्ताव “व्यापार में मारवाड़ी समाज को जोड़ना”, “मैं और मेरा मंच” “राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाना व अनुसूची में शामिल कराना” व “नए युवाओं को जोड़ने के लिए खेलों का प्रोत्साहन” जैसे प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल प्रशांत खंडेलिया और पंकज बडरिया ने आम सहमति से चर्चा कर। उसे स्वीकृत कर मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों से इस पर बेहतर तरीके से काम करने की पहल की।

Yuva biz india

बिजनेस आइडियाज प्रतिभाओं को हुआ ग्रैंड फाइनल

चयन व प्रशिक्षण के बाद 7 चयनित बिजनेस आइडियाज प्रतिभाओं को ग्रैंड फाइनल में शामिल किया गया। इन प्रतिभाओं ने स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘थूकदान’, ‘ई एम कार्ड’, ट्रेवल्स क्षेत्र के लिए ‘टूरपैकर, बेस्ट फूलों से सुगंधित अगरबत्ती बनाना, कमर्शियल गाड़ियों का लोन के लिए ‘परयूज’ ऐप ऑटोमेटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगाने जैसे अपने बिजनेस आइडियाज का मंच से बेहतर प्रस्तुतीकरण किए। जज पैनल राकेश अग्रवाल राजीव अग्रवाल ने आइडियाज नवल किशोर को प्रथम स्तुति अग्रवाल को द्वितीय ऋषभ गुप्ता को तृतीय व बाकी अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जज पैनल का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने किया।

Mym award

इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास ट्रेनर राकेश अग्रवाल ने कहा कि आइडिया से कुछ नहीं होता उसकी बेहतर प्रस्तुतीकरण से सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि लाइफ में बेहतर करने के लिए सेल्फ इमेज बनाना बहुत जरूरी है। हम अपने पांच बेहतर दोस्तों के संगति से बड़ा काम कर सकते हैं।

माणक पत्रिका का हुआ सम्मान

माणक पत्रिका सम्मान

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन, वाराणसी में माणक पत्रिका को राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने और मारवाड़ी युवा मंच को अभूतपूर्व सहयोग के लिए माणक पत्रिका को सम्मानित किया। माणक के प्रबंध संपादक दीपक मेहता और जीएम विनोद शर्मा का शॉल ओढ़ाकर मंच पर सम्मान किया गया। इससे पहले माणक पत्रिका ने इस मौके मंच के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र भट्टड़ और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया से बात कर एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी को राजभाषा बनाने के संबंध में भेजने का अनुरोध किया जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

Deepak mehta
सम्मेलन में सेंचुरी प्लाईवुड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन भजंका, रूपा एंड कंपनी के चेयरमैन प्रहलाद रॉय अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला की पुत्री व विख्यात गीतकार अनन्या बिड़ला सहित कई राजस्थानी प्रतिभाओं से मिलने और माणक पत्रिका की मुहिम के बारे में चर्चा हुई।

मारवाड़ी युवा मंच ने एक स्वर में किया राजस्थानी युवा समिति के कार्यो का समर्थन

राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय सलाहकर राजवीर सिंह चलकोई द्वारा राजस्थानी को राजभाषा बनाने के लिये हुए अब तक के प्रयासों और भविष्य की योजनाओ के बारे में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों को अवगत करवाया। चलकोई ने बताया ये अधिवेशन राजस्थानियों का महाकुंभ है और यहाँ पहुंचकर राजस्थानी की मान्यता हेतु हो रहे प्रयासों को और बल मिला उन्होंने बताया समिति के राष्ट्रीय सलाहकार एवं संरक्षक होने के नाते मुझे मारवाड़ी युवा मंच ने बुलाकर राजस्थानी पर बात करने का अवसर दिया यह मेरे और समिति के लिये गौरव का विषय है, राजवीर सिंह चलकोई ने बताया मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों से मिलकर ऐसा लगा बनारस में राजस्थान आ गया है। भाषा और संस्कृति पर अपनी पकड़ के चलते राजवीर सिंह चलकोई को देश के अलग अलग प्रान्तों में बसे राजस्थानियों ने अपने अपने राज्यो में आमंत्रित किया। समिति के सदस्यों ने शाल भेंट कर राजवीर सिंह चलकोई का सम्मान किया।

rajveer singh rajasthani

उर्जात्मक प्रेरणा सत्र एवं टाक शो से हुआ युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार

ऊर्जात्मक प्रेरणा सत्र में मोटिवेशनल ट्रेनर राजेश अग्रवाल ने व्यक्तित्व विकास का संदेश देते हुए कहा कि टीचर सभी होते हैं। ट्रांसफार्मर कोई कोई होता है। ट्रांसफार्मर ही वह है, जो पूरे व्यक्तित्व को बदल देता है और आत्मविश्वास को निखार कर महान कार्य करने की प्रेरणा देता है। 160 देशों की यात्रा कर चुके राजेश अग्रवाल ने मोटिवेशनल देते हुए कहा कि आपका उद्देश्य जितना बड़ा होगा व्यक्तित्व मोटिवेशनल उतना ही बड़ा होगा। दुनिया का सबसे बड़ा गहना आत्म सम्मान है। जहां आप संकल्प लेते हैं वही प्रकृति आपको रास्ता देनी शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि अगर आप माइंडसेट को ठीक करेंगे। तो आपकी पर्सनालिटी ठीक होगा और आपके कंडीशन ठीक होगी आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होगा।

Mym talk show
इस अवसर पर सेंचुरी प्लाईवुड के उद्योगपति सजन भजनका एवं राकेश अग्रवाल (मोटिवेशनल) के बीच टॉक शो का आयोजन किया गया। इस वार्ता में अपने अनुभव को लोगों के बीच शेयर करते हुए उद्योगपति भजनका ने कहा कि कड़ी मेहनत ईमानदारी हमेशा सफलता की रास्ता दिखाता है। उन्होंने कहा सबसे बड़ा अनुभव हमारी भूतकाल की गलतियां है। इससे जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़ी सीख मिलती है। इस अनुभव से सही समय पर सही निर्णय लेने का क्षमता विकसित होता है। उन्होंने अनुभव के सहारे छोटे से प्रयास से आगे बढ़ने का जज्बा हमेशा रखना चाहिए का युवाओं को संदेश दिया। कहा आने वाला तीन दशक भारत के है मन में पूरा विश्वास रखें। युवा भारत आज विश्व में अपनी पहचान बना रहा है। समाज गौरव सम्मान समारोह मैं युवा रत्न से सम्मानित किया गया।

Mym
समारोह के मुख्य अतिथि दार्जिलिंग के सांसद उद्योगपति राजू बिष्ट व विशिष्ट अतिथि लखनऊ के विधायक नीरज बोरा रहे समाज में उल्लिखित कार्य के लिए पदम श्री प्रहलाद अग्रवाल समाजसेवी, आर के चौधरी समाजसेवी एवं उद्योग में वाराणसी डॉक्टर महेश पालीवाल समाजसेवी, श्री गंगा नगर चंद्रकला पाडिया, शिक्षाविद् एवं पूर्व कुलपति वाराणसी चंद्रकांत अग्रवाल समाजसेवी हैदराबाद, मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा अध्यक्ष रीता अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, कीर्ति केजरीवाल, मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा रजनी कानोडिया, नेहा गिनोडिया, अनीता सिंघानिया, अन्नपूर्णा शाखा अर्चना बाजोरिया, निधि केड़िया, प्रीति प्रहलादिका मंडल की उपाध्यक्ष स्मिता लोहिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशा मोदी को मंच पर समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।

Mym

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजू बिश्ट एवं विशिष्ट अतिथि नीरज बोरा ने कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव से सामाजिक कार्यों को प्रमुखता देता रहा है। युवा शक्ति देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता रहा है । संचालन हिमशिखर ने किया । अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने अन्य वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजन में अनील जाजोदिया, उमेश जोगाई, श्यामसुंदर गाड़ोदिया, अनिल अग्रवाल, महेश चौधरी, अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, मनीष लोहिया, अशोक कानोडिया शामिल रहे।

Mym

इसे भी पढ़े : युवा रत्न 2022 : मारवाड़ी जो ठान लेता है वह करके रहता है – डॉ दिनेश शर्मा