द केरल स्टोरी के बाद आदिपुरुष की एंट्री

फिल्म आदिपुरुष
फिल्म आदिपुरुष

टे्रलर आते ही यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिले

सुपरस्टार प्रभास की बिग बजट मूवी ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म का दमदार ट्रेलर फैंस को काफी पंसद आ रहा है। ट्रेलर में जबरदस्त टे्रलर देखने को मिल रहे हैं। श्री राम के अवतार में प्रभास और माता सीता के रोल में कृति सेनन काफी अच्छे लग रहे हैं। साउथ सुपरस्टार प्रभाष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की मूवी आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है।

फिल्म आदिपुरुष
फिल्म आदिपुरुष

इससे पहले फैंस फिल्म के ट्रेलर का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। आदिपुरुष का ट्रेलर आज दोपहर रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर बज बना हुआ था। फैंस का मानना है कि टीजर के मुकाबले अब फिल्म के ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। आज ट्रेलर लॉन्च में कृति सेनन समेत फिल्म के बाकी स्टाकास्ट नजर आए हैं।

आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म आदिपुरुष
फिल्म आदिपुरुष

16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया। लोग इस छोटे से ट्रेलर को देखने के बाद ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

सिर्फ एक बंदा ही काफी है के मेकर्स को लीगल नोटिस

सोमवार को मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर रिलीज किया गया और आज मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस संत श्री आसाराम जी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भेजा गया है।

नागा चैतन्य से अफेयर की खबरों पर शोभिता धुलिपाला ने तोड़ी चुप्पी

साउथ स्टार शोभिता धुलिपाला अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 के साथ-साथ नागा चैतन्य के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है।

द केरल स्टोरी के बैन पर भडक़े बॉलीवुड निर्माता

लगातार विवादों में घिरी रही फिल्म द केरल स्टोरी को बॉलीवुड से लगातार सपोर्ट मिल रहा है। विवेक रंजन अग्निहोत्री और अनुपम खेर के बाद अब हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस फिल्म के बैन पर नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ेंं : बारहवीं के बाद कर लें ये डिप्लोमा छट-पट मिलेगी नौकरी