प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित, विभागों ने मौके पर निस्तारण की आमजन की समस्या

झालावाड़ :- आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी कार्यक्रम प्रशासन गांवो के संग अभियान का झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत हरनावदागजा में मंगलवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा,जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील, कार्यवाहक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन, तहसीलदार रामनिवास मीणा, सरपंच भगवान सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अयूब खान, पूर्व सरपंच नारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य लाल सिंह, जिला परिषद सदस्य,कनिष्ठ लिपिक राधेश्याम दांगी, माया व्यास सोहन गांधी समाजसेवी बहादुर सिंह चौहान सहित 19 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्राम विकास अधिकारी अयूब खान ने बताया की ग्राम पंचायत विभाग द्वारा 27 जॉब कार्ड,102 पट्टे, मृत्यु प्रमाण पत्र 2, पीएम आवास की 114 स्वीकृति जारी किए गये। अभियान में कंचन बाई ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी दुःखों भरी कहानी सुनाई की मेरे पति का देहांत 15 वर्षों पुर्व हो चुका था जब से मेँ मेरी 2 बेटियों के साथ अकेली रह रही हैं मेरे परिवार का ख़र्चा बड़ी मुश्किल से चलता है.में 15 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हूँ .राज्य सरकार से कोई लाभ नही मिल रहा है शिविर प्रभारी ने मानवीय सवेदनशीलता का परिचय देते हुए समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक कृष्ण सिंह यादव को निर्देश देकर मौके पर प्रार्थी को पेंशन जारी की गई .

साथ ही बेटी पूजा एवं राधा जो कक्षा 8वीं में अध्यनरत हैं पालनहार योजना का लाभ दिलाया . समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन पालनहार योजना एवं 12 पेंशन स्वीकृत की गई ,रोडवेज़ विभाग बालमुकुंद देवड़ा ने बताया की 30 नि शुल्क पास बनाए गए.सहकारिता विभाग के व्यवस्थापक प्रेम सिंह ने बताया की 138 सदस्यों को 3.45लाख रूपए का ऋण वितरण किया .आयुर्वेद विभाग एवं चिकित्सा विभाग आदि के द्वारा 80 लोगों को चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करायी साथ ही 11 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई.

पशु चिकित्सा विभाग मनोज कुमार व्यास ने बताया कि वो 25 पशुपालकों को 105 पशुओं की दवाई उपलब्ध कराई है.शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील आदि के द्वारा महिला ललता बाई की गोद भराई की गई तथा बच्चा गोविन्द का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। महिला पर्यवेक्षक रेखा शर्मा समेत कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय निशांत हेतु नागर की पांचवीं प्लेटलेट्स डोनेट