
जैसलमेर के तनोट माता मंदिर में पूजा करने के बाद हुए जोधपुर के लिए रवाना
जैसलमेर। दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए केन्द्रीय गृहमंत्री शनिवार को जोधपुर पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे अमित शाह का जोधपुर में रोड शो हुआ । वे यहां भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले अलसुबह जैसलमेर में तनोट माता मंदिर पहुंचे और तनोट माता के दर्शन किए।

गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से शनिवार सुबह 9.30 बजे जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के डीजी पंकज सिंह व अन्य नेता-अधिकारी भी उनके साथ रहे। शाह दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हैं। अमित शाह का जोधपुर में रोड शो का भव्य आयोजन हुआ।
शाह ने विजय स्तंभ पर 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को फूल भेंट कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वह यहां पर 17.67 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद करीब 10.30 बजे वे एयरफोर्स के विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना हुए।
केंद्रीय गृहमंत्री दूसरी बार तनोट मंदिर आए हैं। क्चस्स्न ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले वह दिसंबर 2021 को यहां आए थे तथा रात्रि विश्राम सरहद पर ही किया था। इस बार उन्होंने तनोट मंदिर परिसर में पर्यटन विकास केंद्र की आधारशिला रखी।
टूरिस्ट के लिए फोटो गैलरी, डॉक्युमेंट्री

जैसलमेर में भारत-पाक सरहद पर बने तनोट माता मंदिर के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा 17.67 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। यहां आने वाले टूरिस्ट को बीएसएफ की ओर से डॉक्युमेंट्री के साथ हथियार प्रदर्शनी और फोटो गैलरी आदि लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को यूपी का सीएम बनने का ऑफर