
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की नई तारीखों की घोषणा हो गई है। अब यह सीरीज 18 जुलाई से 29 जुलाई के बीच खेली जाएगी। श्रीलंकन स्क्वॉड में कोरोना आउट ब्रेक की वजह से यह फैसला लिया गया। पहले यह सीरीज 13 से 25 जुलाई के बीच होनी थी।
दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक मैचों की तारीखें नहीं बताई हैं। पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला मैच 18, दूसरा मैच 20 जुलाई और आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।
पहले शेड्यूल के मुताबिक, वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा वनडे 18 जुलाई को होना था। इसके बाद टी-20 सीरीज खेली जानी थी।

पर पिछले 3 दिन में श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट श्रीलंका ने इसे कुछ दिनों के स्थगित करने का फैसला किया।
संक्रमित हुए हैं बैटिंग कोच और एनालिस्ट
श्रीलंका के लिए चिंता की बात यह है कि बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और एनालिस्ट जीटी निरोशन दोनों डेल्टा वेरिएंट से पॉजिटिव हुए हैं। कोरोना का यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है। श्रीलंकाई खिलाडिय़ों का क्वारैंटाइन पीरियड 12 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
इस बीच सभी खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ का एक और आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। उनके नतीजे के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि भारत के खिलाफ सीरीज में कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।