
चूरू। उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना के निर्देशानुसार बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान -2021 की पूर्व तैयारी हेतु चूरू उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत ढाढर, राणासर, लाखाऊ, लोहसना बड़ा, घांघू, दान्दू में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्री-कैम्प आयोजित हुए।
बुधवार को घांघू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्री-कैम्प में ग्राम सरपंच विमला देवी दर्जी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत घांघू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 18 अक्टूबर को मुख्य शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि प्री-कैम्प में ग्रामीणों की समस्याओं को चिन्हित कर उनकी शिकायतें एवं आवेदन पत्र प्राप्त किये गये।
प्री-कैप का मुख्य उद्देश्य है कि मुख्य शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिया जा सके। प्री-कैम्प में जलदाय, ऊर्जा, राजस्व, सामाजिक न्याय, चिकित्सा, श्रम, पशुपालन, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित 19 विभागों से संबंधित समस्याओं को चिन्हित कर ग्रामीणों से आवेदन लिये गये।

सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि प्री-कैम्प में सैंकड़ों लोगों को चिकित्सा लाभ दिया गया। पंचायत सहायक राजवीर सिंह ने बताया कि शिविर में नामांतरण, खाता विभाजन, पट्टा, पेंशन प्रकरण जैसी समस्याओं का निस्तारण व पालनहार, व्यक्तिगत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों ने प्री-कैंप में आवेदन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी महावीर नेहरा, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट यूनुस खान, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राजेश चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, पटवारी रामपाल कालेर, पशु चिकित्सक ओमप्रकाश आर्य, उपसरपंच पूर्णसिंह, बजरंग कपूरिया, अमित शर्मा, अकरम खान, केसर देव प्रजापत, बीरबल नोखवाल, अजय जांगिड़, सुभाष सेवदा, विनोद नाई व ग्रामीण मौजूद थे।
चूरू उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि 23 सितम्बर को चूरू उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत घण्टेल, सोमासी, इन्द्रपुरा में प्री-कैम्प आयोजित होंगे।