एनसीएचएम जेईई के लिए आवेदन शुरू

एनसीएचएम जेईई
एनसीएचएम जेईई

14 मई को होगी होटल मैनेजमेंट दाखिला परीक्षा

राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी से संबद्ध होटल प्रबंध संस्थानों (आईएचएम/IHM) के बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आतिथ्य और होटल प्रबंधन प्रशासन तीन वर्षीय यानी छह सेमेस्टर आधारित डिग्री पाठ्यक्रम हैं। इसमें दाखिलों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करती है। इसके तहत देश के 75 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले होते हैं।

NCHM JEE 2023 परीक्षा कार्यक्रम एक नजर में

एनसीएचएम जेईई
एनसीएचएम जेईई
  • परीक्षा का नाम NCHM JEE 2023
  • परीक्षा की तिथि 14 मई, 2023 (रविवार)
  • परीक्षा का समय सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक

NCHM JEE 2023 के लिए योग्यता एवं पात्रता मानदंड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA)  द्वारा आयोजित की जाने वाले नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी के ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन nchmjee.nta.nic.in में आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 या समकक्ष में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण या उस वर्ष परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी पात्र हैं। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों पर कोई आयु सीमा मानदंड लागू नहीं होते। अंग्रेजी विषय के साथ कोई भी 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NCHM JEE 2023 यहां करें आवेदन

उक्त परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक पात्र उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं और 27 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा से संबंधित विवरण जैसे करिअर की संभावनाएं, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा का शहर, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के लिए आप nchm.gov.in पर विजिट करके भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की पहली वंदेभारत ट्रेन 12 अप्रैल से चलेगी