रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने आ रही है यह दमदार बाइक

रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड

जानें कैसे होंगे फीचर्स और कीमत

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक भारत में रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती देने के लिए ब्रिटिश कंपनी तैयारी कर रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि यह कंपनी कौन सी है, कब तक भारत में आ सकती है और किस कीमत पर बाइक लॉन्च कर सकती है।

मिलेगी रॉयल एनफील्ड को चुनौती

रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ब्रिटिश दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बीएसए भारतीय बाजार में आने की तैयारी कर रही है। इस कंपनी के भारत में आने के बाद रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती मिलेगी।

किस बाइक को करेगी लॉन्च

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बीएसए कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में गोल्ड स्टार बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को 650 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिससे रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी, सुपर मीटियोर जैसी बाइक्स को चुनौती मिल सकती है।

क्या हैं खूबियां

रिपोट्र्स के मुताबिक बीएसए की गोल्ड स्टार बाइक में 649 सीसी का इंजन होगा। जो सिंगल सिलेंडर फोर वॉल्व के साथ आ सकता है। इस इंजन से बाइक को 44 बीएचपी और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक में 12 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक होगा और इसका वजन करीब 213 किलोग्राम के आस-पास होगा। बाइक में एबीएस, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक फॉक्र्स जैसी कई खूबियां मिल सकती हैं।

कितनी होगी कीमत

अभी कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में आने की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल तक कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकती है। ऐसे में इस बाइक की भारत में अनुमानित कीमत करीब 3.30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की पहली वंदेभारत ट्रेन 12 अप्रैल से चलेगी