
लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2021 जीत लिया है। फाइनल में अर्जेंटीना की टीम ने आर्क राइवल्स ब्राजील को 1-0 से हराया। टीम करीब 28 साल बाद चैंपियन बनी है। पिछली बार उन्होंने यह खिताब 1993 में जीता था। स्टार स्ट्राइकर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना पहली बार चैंपियन बना है। यह मेसी की पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी भी है। एंजल डि मारिया ने 22वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा।
1993 के बाद अर्जेंटीना की टीम 4 बार कोपा अमेरिका के फाइनल और 1 बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। मेसी का यह पहला मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) कप भी है। वहीं, ब्राजील की टीम अब तक 9 बार कोपा अमेरिका जीत चुकी है। इस टीम ने पिछली बार 2019 में कोपा अमेरिका जीता था। फाइनल में दुनिया के 2 बेस्ट फॉरवर्ड नेमार और मेसी आमने-सामने थे।

ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना की ओर से स्टार स्ट्राइकर डि मारिया एंजेल बनकर सामने आए। उन्होंने 21वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी और यही गोल अंत में निर्णायक साबित हुई।