
डूंगरपुर। जिले भर में पर्युषण महापर्व की समाप्ति के पश्चात भाद्र पूर्णिमा पर जिले भर के जैन जिनालयों से श्रीजी को पालकी में विराजित कर शोभयात्राएं निकाली गई। शहर के माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर से श्री जैन श्वेताम्बर वीशा पोरवाड़ संघ के तत्वावधान में सांकेतिक रूप से मंदिर परिसर से लाभार्थी परिवार गोवर्धनलाल नाथूलाल पटवा परिवार के सानिध्य में मंदिर में स्नात्र पूजा का आयोजन हुआ।
इसके पश्चात भगवान का वरघोड़ा निकाला गया शाम को आरती सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी तरह प्रगतिनगर स्थित मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। शिवाजी नगर स्थित जैन मंदिर से भी भगवान की गंधगुटी निकाली गई।
तीन दिवसीय रथोत्सव आज से: मंगलवार से तीन दिवसीय रथोत्सव प्रारंभ होंगे। जिसके तहत कोविड के कारण इस बार रथ मंदिर स्थलों पर ही पूजा अर्चना की जाएगी। सागवाड़ा।
आदिनाथ दिगंबर जैन जूना मंदिर में आचार्य अनुभव सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में भगवान का महाअभिषेक एवं शांति धारा हुई। मंदिर में स्थापित आचार्य भ_ारक सकल कीर्ति महाराज की गादी का परिवर्तन किया। पारसनाथ भगवान की प्रतिमा को गंधकुटी में विराजित कर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद जैन बोर्डिंग में तपस्वियों का सामूहिक पारणा हुआ।
सरोदा। भगवान शांतिनाथ की रथयात्रा श्वेतांबर मंदिर से निकाली। निर्मल कोठारी फूलचंद कोठारी अशोक कोठारी महेंद्र कोठारी सुंदरलाल कोठारी भवरलाल कोठारी भावेश कोठारी, डायालाल कोठारी, जितेंद्र कोठारी मौजूद रहे।
साबला। साबला पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में उपाध्याय मुनि ऊजयन्तजैन सागर एवं पंडित विनोद शास्त्री के सानिध्य मे सोमवार को मंदिर मे सुबह अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई। सभी जिनालयों मे भगवान का अभिषेक किया गया। साबला मे मंगलवार को रथ भंडार से बाहर निकाला जाएगा। इसकी पूजा-अर्चना की जाएगी। इसे रथ चौक में रखा जाएगा बुधवार को रात्री 9 बजे वापस भंडार किया जाएगा।
जैन समाज के अध्यक्ष राजमल सेठ ने बताया कि रथ गांव में भ्रमण नहीं करेगा और मेला भी नहीं लगेगा। सोमवार को साबला महिला मंडल अध्यक्ष लीना सेठ,पीनल वेड़ा , रीता वेड़ा,विधुत पंचोरी,शालिनी पंचोरी,मिलन,चंदा पंचोरी, संगीता सेठ,माज़ु सेठ,कामिनी वेड़ा आदि को समाजजन ने उपवास वालों को व्रत का उद्यापन कराया। महिला मंडल ने नितिन जैन डेचीया,निकिता जैन,डेचीया धनकुंवर वेडा,मेनका कणेजरिया का पांडा कराया। इन्होंने 10 दिन तक उपवास रखे थे।
आसपुर। सोमवार को कस्बे के दिगंबर तथा नरसिंहपुरा जैन के द्वारा पर्यूषण महापर्व के अन्तिम भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को जिनालय से शुरू किया गया तथा धोली बावड़ी तक जाकर फूल विसर्जित किए। यात्रा के दौरान शांतिलाल, चंपालाल भुखिया, धनपाल नेतावत, कमलेश भुखिया, केसरीमल रामा ,सुशील रामा,अनिल नागदाआदि मौज्ूद रहे।
ओबरी। कस्बे के जैन समाज के संत भवन में उपवास करने वाले का पारणा सोमवार को निकाला गया। इससे पूर्व मंदिर के सभा भवन में मुनि वैराग्यंसागर और स्वयंभू सागर महाराज ने सभा को संबोधित किया। वहीं, 10 उपवास कर रही रजनी अल्पेश पंचोरी,आरती राजेश संघवी, जयश्री रोशन संघवी, मिताली पुत्री दीपक पंचोरी का पारणा किया गया। श्राविकाओं का समाज द्वारा अभिनदंन किया गया। इस अवसर पर दिपक पंचोरी,प्रवीण गोदावत,धमेन्द्र पंचोरी, सुशील शाह सहित जैन समाज के लोग मौजूद थे।
डूंगरपुर। श्रावक का पालना कराते मुनि पूज्य सागर महाराज
डूंगरपुर। भीलूड़ा दिगम्बर जैन समाज के 12 श्रावक-श्राविका ने एकसाथ पहली बार पर्यूषण पर्व पर 10 उपवास की साधना की। सभी के उपवास का पालना सोमवार को दिगम्बर जैन मंदिर के प्रांगण में अन्तर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज के सान्निध्य और समाज को लोगों की उपस्थिति में कराया गया। सर्वप्रथम जिनेन्द्र का पंचामृत अभिषेक, पूजन किया गया, उसके बाद भक्तामर विधान हुआ। विधान के बाद सुबह 9:45 बजे मुनि के मार्गदर्शन में संघस्थ दीदी तृष्टि ने नारियल के जल से सभी तपस्वियों का पालना करवाया।
परिवार के सदस्यों, सकल जैन समाज भीलूड़ा के पंच महानुभावों ने पालना करवाया। मुनि पूज्य सागर महाराज ने सुबह 4 बजे केशलोचन भी किए। रचित पिता हितेश जैन, प्राची पति निशांत जैन, संध्या पति भावेश जैन, आस्था पिता भरत शाह, प्रेक्षा पिता कमलेश शाह, दिया पिता मुकेश शाह, दीपिका पति मोहित जैन,अक्षय पिता मनोज जैन,मोनिका पति कल्पेश जैन,कल्पेश पिता धनपाल शाह,हिमेश पिता कमलेश जैन, वर्षा पति विनोद जैन ने उपवास किए। इन 12 उपवास करने वालों में मोनिका- कल्पेश पति- पत्नी हैं। इन दोनों ने जोड़े के साथ उपवास किए हैं।
यह भी पढ़ें-1175 जन समस्या आवेदन में से 795 का मौके पर ही निस्तारण किया