
झालावाड़। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की ओर से अकलेरा ब्लॉक के ग्राम अमृतखेड़ी के ग्राम मुख्यालय पर आयोजित दो दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव जनचेतना कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रधान टीना नामदेव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष को यादगार बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है।
देश में 75 सप्ताह तक चलने वाला यह महोत्सव समाज और आने वाली पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करेगा। सरपंच रामसिंह मीणा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों के त्याग और बलिदान को हमें याद रखना चाहिए साथ ३ही उन्होंने महापुरुषों द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने की अपील भी की।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा के कार्यक्रम प्रभारी प्रेमसिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनचेतना कार्यक्रम के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदर्शनी में आजादी से जुड़े 20 पैनलों के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलनों, घटनाओं को दर्शाया गया है। क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने बिरसा मुंडा के जीवन और क्लीन इंडिया, देश की आजादी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
रैली में लगाए स्वतंत्र सेनानियों व देशभक्ति के नारों ने ग्रामीणों को आकर्षित किया। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय बालिकाओं ने विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व लोकगीतों के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को जागृत किया गया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिरसा मुंडा के प्रतिरूप ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत थनावद सरपंच बद्रीलाल मीणा, मेठून सरपंच मानसिंह मीणा, देवली सरपंच जगदीश मीणा, लसूडिया शाहजी से ओमप्रकाश फौजी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य संतोष कुमार वर्मा, निर्मला राठौड़, सरिता मोदी, स्वच्छ भारत अभियान पंचायत समिति अकलेरा के प्रतिनिधि, आशा सहयोगिनी, पूरणमल, गौरव मीठीया, बाबूलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-कृषि कानून वापस लेने से किसानों में खुशी