
जिले में आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान में हैल्थ वैलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया 18 टीमों का गठन कर शहरी क्षेत्र में 2335 वैक्सीन लगाकर जिले में प्रथम स्थान पर रही है। कोविड टीकाकरण महाअभियान में प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लोगों का टीकाकरण कर अब तक का सबसे बडा रिकॉर्ड बनाया है।
वैक्सीनेशन महाअभियान में यूपीएचसी बजरिया पर 581, टोंक बस स्टैंड पर 120 लोगों को, आलनपुर छाबड़ी चौक व सत्यनारायण मंदिर पर 455 लोगों को, हाउसिंग बोर्ड हनुमान नगर चौराहे पर 160, गौत्तम आश्रम में 104, रेलवे स्टेशन में 160, सीमेंट फैक्ट्री में 155, रोडवेज बस स्टैंड पर 45 लोगों को व मोबाइल टीम द्वारा 555 लोगों के वैक्सीन लगाकर महाअभियान में सभी चिकित्साकर्मियों ने सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का कार्य किया।
इस अवसर पर शहरी क्षेत्र महाअभियान के प्रभारी विनोद शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी सत्रों का निरीक्षण किया गया और ऑनलाइन सॉफ्टवेयर व वैक्सीनेशन के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण करते हुए वैक्सीन सफलतापूर्वक करवाया।
वैक्सीनेशन टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा, वैक्सीनेशन प्रभारी अरविन्द गुप्ता, वैक्सीनेटर सीमा मीना, गरिमा शर्मा, बुद्धिप्रकाश सैनी, सोन प्रकाश गौत्तम, चंदा रानी, बुद्धिप्रकाश बैरवा, रेहाना बानो, हरिओम मीना, राजेश कुमार शर्मा, दिनेश मीना, सुनील जैमिनी, आशीष महावर, रेखा गोयल द्वारा वैक्सीनेशन किया गया।
वेरीफायर के रूप में पायल अग्रवाल, ऋषिकेश मीना, पुखराज कुम्हार, मूलचंद मीना, राकेश मीना, अभिषेक शर्मा द्वारा महाअभियान के दौरान समस्त वैक्सीनेशन को सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन इंद्राज किया गया। अब तक जिले में वैक्सीनेशन का सर्वाधिक रिकॉर्ड शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया के नाम रहा है।
यह भी पढ़ें-परमार्थ सेवा समिति के शपथ ग्रहण समारोह में उल्लेखनीय सेवा करने वालों का सम्मान