बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस मनाया, वाहन रैली निकाली

नागौर। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद नागौर की ओर से सोमवार को शौर्य दिवस कार्यक्रम संपन्न किया। रामनामी महंत मुरलीराम महाराज, संत चुनाराम महाराज, संत मांगू दास महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के प्रांत संयोजक विक्रम परिहार रहे। केशवदास की बगीची में आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को देश तथा धर्म के प्रति जागृत करना होगा।

30 अक्टूबर 1989 की कारसेवा व 1992 की कार सेवा के दिन हिंदू समाज ने बरसों पुराना कलंकित ढांचे को हटाकर एक नया इतिहास रचा यह हिंदू समाज के लिए स्वाभिमान एवं गौरव की बात है इसलिए हिंदू समाज को शक्ति प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। विभाग मंत्री पुखराज सांखला ने संबोधित किया। विश्व परिषद के उपाध्यक्ष राधेश्याम टोगसिया ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कारसेवक व समाजसेवी मूलचंद सांखला रहे। संगीत प्रमुख मेघराज राव, सीमा मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा, ममता अग्रवाल, संतोष बोहरा, विमला सहित विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। रामद्वारा से रवाना होकर नया तेलीवाड़ा, भूतनाथ महादेव मंदिर, दरावड़ी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची रैली, पटाखे फोड़कर मनाया जश्न, 29 साल से मनाते आए हैं शौर्य दिवस शौर्य दिवस पर वाहन रैली का आयोजन बजरंग दल के जिला सह संयोजक देवेंद्र टाक तथा प्रखंड संयोजक धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में किया गया।

बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक अनिल खदाव ने बताया कि यह रैली रामद्वारा से प्रारंभ होकर नया तेलीवाड़ा, भूतनाथ महादेव मंदिर, दरावड़ी, लोहियों का चौक, बंसीवाला का मंदिर, बाठडिय़ों का चौक, नकास गेट होकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ कर खुशी मना जय श्रीराम के नारे लगाए। रेलवे स्टेशन चौराहा, परशुराम सर्किल, गहलोत गैस होते हुए नया दरवाजा हनुमान मंदिर पर पहुंचकर रैली का समापन हुआ। मंदिर के सामने कार्यकर्ताओं की ओर से आतिशबाजी की गई। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें- राम किशोर चौहान चुने गए माली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष