
करौली। भारतवर्ष के प्रसिद्ध आस्था धाम नगरी घाटा मेहंदीपुर बालाजी में शनिवार को सुबह श्री बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गई। श्री बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आस्था धाम के नांदरी रोड पर श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतारें लगी रही7 भक्त गणों के द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार लंबी कतारें लगाकर स्वयंभू श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा सहित प्रेतराज सरकार , भैरव बाबा एवं समाधि स्थल पर स्वर्गीय महंत गणेश पुरी जी महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए। श्रद्धालु भक्तों ने श्री बालाजी मंदिर के आगे खड़े होकर राम नाम संकीर्तन किया।
जय सियाराम जय सियाराम के जयकारे लगाए। भक्तों द्वारा लगाए गए जयकारों से मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम गुंजायमान हो रहा था। श्रद्धालु भक्तों के द्वारा आस्था धाम के बाजार से पूजा सामग्री ,फोटो तस्वीर, चूड़ी कंगन सहित अन्य सामान की खरीददारी की तथा बच्चों को वस्त्र एवं खिलौने खरीदे।
श्रद्धालु भक्तों के श्री बालाजी महाराज के दर्शन करने आने से आस्था धाम के बाजारों में दिन भर चहल-पहल देखी गई7 श्री बालाजी मंदिर मार्ग के रास्ते में टेंपो चालकों के द्वारा बाजारों में टेंपू खड़ा कर देने से, फोटो तस्वीरें , फल फ्रूट, चाट पकौड़ी की ढकेल खड़ी होने से एवं दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण करने एवं श्रद्धालुओं के द्वारा वाहनों को रोड पर खड़ा करने से संकुचित मार्ग के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे मंदिर मैं श्री बालाजी महाराज के दर्शनों को जाने वाले पैदल राहगीरों एवं श्रद्धालुओं को परेशान देखा गया।