
बाड़मेर। गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसरण में राजस्थान में 17 मई तक मोडिफाईड लॉकडाउन की क्रियान्विति के लिए गाईड लाइन्स जारी की गई है। जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की गाईड लाइन्स के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर पांच व्यक्तियों के आवागमन या एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध रहेगा। सायं 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर सख्त प्रतिबन्ध रहेगा।
बाड़मेर के लिए 17 मई तक मोडिफाईड लॉकडाउन की क्रियान्विति के लिए गाईड लाइन्स जारी
आपात स्थिति या आवश्यक मांग होने पर जिला प्रशासन या नजदीकी पुलिस स्टेशन से पास प्राप्त किया जा सकेगा। डयूटी पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों अथवा चिकित्सकों, चिकित्सा और पैरा मेडिकल स्टाफ पर यह प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा, इसके लिए उन्हें अधिकारित पहचान पत्र पास रखना होगा।
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: बैंक में प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग
उन्होने बताया कि सभी दुकाने, कार्यालय एवं कारखाने आदि जिला प्रशासन की बिना विशिष्ट स्वीकृति प्राप्त किए सायं 6 बजे या इससे पूर्व बन्द कर दिए जाएंगे ताकि इनका स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति सायं 7 बजे तक अपने घर पर पहुंच जाए।
कोरोना वायरस की मुक्ति तक गांव को गोद लिया पटवारी की अनोखी पहल
बाड़मेर। कोरोना से निपटने के लिए हर संभव उपाय जारी है। जिले के पटवारी अशोकसिंह चारण ने एक गांव को गोद लेकर मिसाल कायम की है। चारण ने एक अनोखी पहल करते हुए कोरोना वायरस के खात्मे तक जिले के एक गांव को गोद लिया है।
इसके लिए उन्होंने बाड़मेर तहसील की उण्डखा पंचायत के पूनड़ो की बस्ती गाँव को चुना है। उन्होंने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके हर सुख दु:ख में वे उनके साथ है तथा हमेशा गांव के हित में कार्य करेंग
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित
बाड़मेर जिले के पटवारी अशोकसिंह चारण ने एक गांव को गोद लेकर मिसाल कायम की है।
उन्होंने नंदी गौशाला को एक गाड़ी चारे के लिए 25 हजार का चैक विधायक को सौंपा। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना की मुक्ति तक वे पूनड़ो की बस्ती के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।